Uttarnari header

कोटद्वार : नहाते समय खोह नदी के तेज बहाव में बहा युवक, शव बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार से एक दुःखद ख़बर सामने आई है। जहां, बीते दिन खोह नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे सर्च अभियान चलाकर युवक का शव बरामद कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार, बीते दिन बुधवार को नजीबाबाद उत्तरप्रदेश से चार युवक कोटद्वार घूमने आये थे। दोपहर को वे खोह नदी में नहाने चले गए। नहाते समय लवी(26) पुत्र ज्ञान चंद का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह नदी के तेज बहाव में वह गया। यह देख अन्य साथी घबरा गए। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस ने डूबे युवक का शव पीडब्ल्यूडी के समीप से बरामद किया। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल भेज दिया। 

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान लवी प्रजापति, 25 वर्ष पुत्र ज्ञानचंद नजीबाबाद के रूप में हुई है। उसकी नजीबाबाद में दुकान है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

अपील- 

पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदी और नालों का जलस्तर तुरंत बढ़ जा रहा है, जिससे खतरा होने का डर अधिक रहता हैै। जिसको देखते हुए पहाड़ी जिलों में पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि नदी, नालों के किनारे एकत्रित ना हो और ना ही पहाड़ी गधेरों में पिकनिक मनाने जाए। 

यह भी पढ़ें - पत्नी से मारपीट कर शारीरिक, मानसिक रुप से प्रताड़ित करने वाला पति गिरफ्तार


Comments