उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल गुरुवार सुबह को अचानक भरभराकर टूट गया। हादसे के वक्त पुल पर तीन युवक वीडियो बना रहे थे। इनमें एक युवक लापता था। जिसका शव आज शुक्रवार को एसडीआरएफ टीम ने जनपद बिजनौर के अंतर्गत ग्राम बिजौरी के समीप नदी तट से बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, जिस वक्त पुल टूटा, हल्दुखाता मल्ला निवासी प्रशांत मोहन डबराल अपने दो दोस्तों के साथ पुल के ऊपर ही खड़ा था। उसके दो दोस्तों ने तो रेलिंग पकड़कर किसी तरह जान बचाई, लेकिन वह बह गया। जिसके बाद घायल अवस्था में दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, पुल टूट जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप है। और साथ ही भाबर क्षेत्र का कई गांवों से संपर्क टूट गया है। ऐसे में प्रशासन ग्रामीणों के लिए कंडी रोड को वैकल्पिक रोड के लिए तैयार कर रही है।