Uttarnari header

uttarnari

शांतिपुरी जीआईसी में मेधावी छात्राओं एवं खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क


आज शांतिपुरी राजकीय इंटर कॉलेज में 2022-23 में 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रधानाचार्य एबी चंद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें शैली धामी 86% इंटरमीडिएट में सर्वोच्च स्थान सहित हिमानी पंडा, नेहा दानू, रीता मेहता, तानिया मेहता, ललिता जोशी, हाई स्कूल मे मनीषा गिरी पूजा कोरंगा व जूडो में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने पर शिवानी कोरंगा व गुंजन जोशी को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ गणेश उपाध्याय  ने कहा छात्र छात्राओं को निश्चित तौर पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अर्जुन की तरह मछली की आंख में ध्यान देना पड़ेगा।

यहां की छात्र हो या छात्राएं हो, सभी को घर वार मे परिवार वालों के साथ हाथ बढ़ाने के साथ-साथ स्कूल का भी कार्य करते है जो की बहुत बड़ी उपलब्धि है प्रधानाचार्य एबी चंद ने कहा कि आज पूरे शांतिपुरी में केवल छात्रों ने ही विशेष योग्यता से प्राप्तांक इंटर और हाईस्कूल में हासिल किए हैं निश्चित तौर पर उत्तराखंड में छात्राएं व महिलाएं इस उत्तराखंड को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही है।


पीटीए अध्यक्ष विरेंद्र कोरंगा ने कहा विगत 5 साल से लगातार अध्यक्ष होने के नाते इंटर कॉलेज में जो भी रचनात्मक गतिविधियां यहां के लोगों के अथक योगदान के बदौलत संभव हो पाया हैं। इस अवसर पर प्रधान पति विशन कोरंगा,उप प्रधानाचार्य बीसी भट्ट, एनपी सिंह, टीडी कांडपाल, सुनील श्रीवास्तव, अनिल कुमार, आनंद चौहान, अमरीश पटेल, भरत सिंह, प्रकाश रावत, फकीरचंद, गोविंदलाल आगरी, राजेंद्र पंत ,उमेश पांडे ,निहारिका पांडे, रानी बसेड़ा, रश्मि प्रजापति, मंजुला कालरा, प्रभा राणा्  प्रियंका पवार आदि शिक्षक उपस्थित थे।


Comments