Uttarnari header

uttarnari

मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश का औरेंज अलर्ट किया जारी

उत्तर नारी डेस्क


मौसम विभाग ने आज से 12 जुलाई तक राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया है। गढवाल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी और देहरादून जबकि कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत में भारी बारिश की आशंका जतायी गई है। जबकि लगातार बारिश के चलते हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ में नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना को लेकर सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 

आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सूचना तत्काल भेजने और सभी संबंधित अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। इस दौरान सभी राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में रहने को कहा गया है। सभी पुलिस चौकी और थाने को भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों और वायरलैस सेट के साथ हाई अलर्ट में रहने के लिए कहा गया है। 

Comments