उत्तर नारी डेस्क
1.किच्छा विधानसभा में तालाबों की खुदाई में हुए घोटालों की उच्च स्तरीय जांच कराने के आदेश पारित करने
2. किच्छा में विकास कार्यों के साथ किच्छा बंडिया में हसली नदी में 150 मीटर डबल लेन पुल तथा गोला नदी में पुरानी गल्ला मंडी में 300 मीटर डबल लेन पुल जिसका सर्वे करा लिया गया है जल्द जल्द से जल्द निर्माण कराने
3. पंतनगर विश्वविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया तथा उसके पुनःउद्धार कराए जाने की मांग की जिससे देश विदेशों में उसका नाम फिर से विख्यात हो
4. किच्छा विधानसभा में विद्युत आपूर्ति हेतु 200 विद्युत पोल लगाए जाने की मांग की
5. अल्पसंख्यक क्षेत्रों के विकास कार्य कराये जाने
6. किच्छा विधानसभा के जरूरतमंद लोगों को अति शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की मांग की.
7. राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज किच्छा का नाम डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के नाम कराए जाने की घोषणा करने
उपरोक्त मुख्य प्रस्ताव विधायक बेहड़ ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के सभी प्रस्तावों को बड़ी गंभीरता से सुना तथा सभी नई योजना के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने विधायक तिलकराज बेहड़ को आश्वस्त किया कि वे अति शीघ्र इन सभी योजनाओं और प्रस्तावों पर सहमति प्रदान करने का प्रयास करेंगे। विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि वह मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हैं जिस प्रकार उन्होंने मेरे दिए प्रस्तावो का संज्ञान लिया है तथा उनसे मुलाकात बड़ी ही सकारात्मक रही हैं तथा किच्छा विधानसभा के विकास के प्रत्येक मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की है उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह अति शीघ्र किच्छा के विकास कार्य को पूरा कराएँगे।