Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : आगामी सितम्बर में होने जा रही अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर DM ने की महत्वपूर्ण बैठक, ये दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

आगामी सितम्बर 2023 में होने जा रही अग्निवीर भर्ती योजना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि भर्ती के दौरान युवाओं के लिए सुविधाओं पर केन्द्रित व्यापक प्लान सात दिन के भीतर प्रस्तुत करें।

बुधवार को आयोजित अग्निवीर भर्ती योजना वर्ष-2023 की पहली बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लैन्सडॉन व सेवायोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेना के अधिकारियों से वार्ता करते हुए एक संयुक्त बैठक प्रस्तावित करें ताकि भर्ती के दौरान युवाओं मौके पर की जाने वाली सुविधिाओं के सम्बन्ध में वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सके। जिलाधिकारी ने अग्निवीर  भर्ती योजना से जुडे मुख्य विभागो यथा पुलिस, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, लोनिवि, पेजयल, विद्युत, एनआईसी, नगर निगम कोटद्वार, सेवायोजन को निर्देश दिये कि भर्ती को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अपने-अपने विभागीय स्तर पर प्लान तैयार करते हुए सात दिन के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस विभाग को सुरक्षा, नौकरी के नाम पर ठगी व दलाली करने वालों पर सख्त निगरानी व कार्यवाही, यातायात व्यवस्था को दुरुस्थ रखने, परिवहन विभाग को प्रयाप्त टैक्सी/मैक्सी केब उपलब्ध रखने, शिक्षा विभाग के शिक्षाकों का प्रशिक्षण व तैनाती, स्वास्थ्य विभाग को सभी जीवन रक्षक दवाओं व उपचार की सुविधा सुनिश्चित करने, लोनिवि को सभी टेण्ट व बैरिकेडिंग, पेयजल विभाग को टेंकर की व्यवस्था सुिनश्चित करने के निर्देश दिये हैं। 

जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं में कुछ युवा ऐसे भी शामिल होते है जो पहली बार किसी परीक्षा में शामिल हो रहे होते हैं, व आधे-अधूरे दस्तावेजों के साथ उपस्थित होते है। उन्होने जिला सूचना विभाग अधिकारी को निर्देश दिये कि भर्ती स्थल पर संचार व्यवस्था के साथ-साथ फाटो कॉॅपी मशीन, ए-4 साईज पेज रिम, कलर पासर्पोट साईज फोटो हेतू कलर प्रिन्टर आदि की व्यवस्था करना करना सुनिश्चित करें, ताकि भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को अनावश्यक भाग-दौड़ न करनी पड़े। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेजा चौबे, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज, सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार, जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी अजब सिंह रावत, सीएफओ आरएस खाती, सूचना विभाग से सुनील तोमर, नगर निगम कोटद्वार अजहर अली के अलावा वीसी से एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, सीओ पुलिस कोटद्वार वैभव सैनी आदि उपस्थित थे।


Comments