उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 06.07.2023 को श्री नीलकंठ कावड़ यात्रा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत विकास पुत्र राजेश नि0 इसार, हरियाणा गंगा घाट में नहाते समय नदी के तेज बहाव में बहने पर घाट में नियुक्त SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर सकुशल बचाया गया।
पौड़ी पुलिस आप सभी से अपील करती है की चिन्हित स्थानों पर ही स्नान करें। गंगा के तेज बहाव में जाने से बचें।