उत्तर नारी डेस्क
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह के नेतृत्व में शनिवार शाम परिवहन विभाग व रात्रि में पुलिस विभाग के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। संयुक्त चेकिंग अभियान श्रीनगर में अलग अलग स्थानों पर चलाया गया। चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग के साथ मिलकर कुल 12 चालान व पुलिस विभाग के ड्रिंक एंड ड्राइव में 4 वाहनों के चालान किए गए।
उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम व रात्रि में श्रीनगर के अलग अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें रिफ्लेक्टर, ओवरलोड, बिना टैक्स, बिना लाइसेंस सहित अन्य मामलों में कुल 12 चालान किए गये। इसके साथ ही रात्रि में पुलिस विभाग के साथ मिलकर ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर चार चालान किए गए। उन्होंने वाहन चालकों/स्वामियों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों का पालन करें, वाहन क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को बिठाए। कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। चेकिंग अभियान के दौरान परिवहन व पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।