Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी पुलिस बनी संकटमोचक, घायल अवस्था में पड़े विदेशी नागरिक को AIIMS में कराया भर्ती

 उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 11.07.2023 को चीला बैराज पर तैनात पुलिस कर्मिंयो को सूचना मिली की पशु लोक बैराज से 4 किलोमीटर आगे एक बाइक सवार सड़क पर चोटिल होकर गिरा हुआ है। सूचना पर तत्काल अल्पसमय में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पंहुचे तो देखा कि एक विदेशी नागरिक जो घायल अवस्था में सड़क किनारे गिरा हुआ है। बिना देरी किए विदेशी नागरिक माइकल (उम्र 30 वर्ष) पुत्र पिराहट निवासी जर्मनी को यातायात निरीक्षक /सेक्टर प्रभारी द्वारा अपने सरकारी वाहन से उपचार हेतु AIIMS, ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है।


Comments