उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है। बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन कई जगह जलभराव की वजह से लोग परेशान हैं। पर्वतीय जिलों में खराब मौसम के चलते सफर भी जोखिम भरा बना हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने आज प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल के कुछ स्थानों के लिए रेड अलर्ट और जनपद उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली व चम्पावत के कुछ स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ऐसे में बहुत ज़रूरी न हो तो इस समय पहाड़ों की यात्रा करने से बचें। कृपया सभी सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। कृपया निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें। किसी भी सहायता के लिए उत्तराखण्ड पुलिस को 112 पर सूचना दें।