Uttarnari header

uttarnari

SDM कौस्तुभ मिश्रा ने किया विद्यालय का निरीक्षण, बच्चों से की बात

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा: किच्छा के गऊघाट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने अध्यापकों द्वारा दी जा रही शिक्षा की जानकारी बच्चों से की। वहीं, मिड-डे-मील के तहत वितरित होने वाले भोजन को लेकर गुणवत्ता को जाना। 

किच्छा तहसील के गऊघाट गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने कक्षा के भीतर गए जहां उन्होंने अध्यापकों द्वारा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता भी चेक की। उन्होंने बच्चों से साल में महीनों की संख्या की जानकारी करते हुए बच्चों को अंगुलियों पर महीनों को बताया कि कौन सा माह कितने दिन का होता है। उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने शिक्षको को सही ढंग से बच्चों को जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षको को स्कूल प्रागंण में साफ-सफाई रखने को निर्देशित किया। वहीं बच्चों को दिये जाने वाले मिड-डे-मील के तहत वितरित हो रही सामग्री उसकी गुणवत्ता जानी।

यह भी पढ़ें - 80 लीटर अवैध कच्ची शराब व दो लाख की नकदी के साथ 1 महिला सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार


Comments