उत्तर नारी डेस्क
प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण जिले में नदियों का जलस्तर बढा हुआ है। इसके साथ ही सभी जिलों में बारिश के कारण जन-जीवन पर असर पड़ रहा है। जिस के चलते उत्पन्न हुए हालातों के बीच प्रदेश के विभिन्न स्थानों और हिमाचल प्रदेश में फंसे उत्तराखण्ड के नागरिकों की सहायता के लिए राज्य सरकार ने आपदा राहत नम्बर जारी किए हैं। किसी भी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर- 9411112985, 0135-2717380, या 0135- 2712685 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप नंबर- 9411112780 पर भी मैसेज किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश को प्रदेशवासियों व तीर्थ यात्रियों से फिलहाल अनावश्यक यात्रा करने से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौसम के अपडेट के बाद ही यात्रा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं राज्य आपदा कंट्रोल रूम के संपर्क में बने हैं और 24 घटें सभी जिलों से सड़कों और बारिश की स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में प्रशासन व एसडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।



