Uttarnari header

uttarnari

9 जुलाई को होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा का तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 9 जुलाई को होने वाली स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिले में 66 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में 25471 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 9 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से 1.00 बजे तक परीक्षा होगा। परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी। अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि जनपद में 66 परीक्षा केन्द्रों पर 25471 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। किच्छा में 9, खटीमा में 11, रुद्रपुर में 19, काशीपुर में 22 तथा गदरपुर 5 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। 

28 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जबकि 9 सैक्टर मजिस्टेट रिजर्व रखे गये हैं। किच्छा तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया किच्छा में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। किच्छा तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। नालंदा स्कूल में बना परीक्षा केंद्र के रास्ते में पानी भर गया था, ऐसे में तहसीलदार ने नगरपालिका की टीम को बुलाकर तत्काल जेसीबी की मदद से रास्ते में भरा पानी निकलवाया। पिछले 2 दिन से किच्छा क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते नालंदा स्कूल को जाने वाली रोड में पानी भर गया था। इस मौक पर नगर पालिका ईओ गुरमीत सिंह, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार और तहसील के कर्मचारी मौजूद थे। 

Comments