Uttarnari header

uttarnari

मंदिर से मूर्तियाँ, घंटी व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 8 जुलाई को ग्राम जाख, पिथौरागढ़ निवासी राजेन्द्र बल्लभ भट्ट एवं धर्मानन्द भट्ट एक व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली पिथौरागढ़ लाये तथा उनके द्वारा तहरीर दी गई कि, उनके गाँव में भगवती मैया के मन्दिर में मूर्ति, घंटी आदि चोरी की घटना हुई थी। जिसके चलते गाँव के लोग मिलकर मन्दिर में चोरी करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रहे थे, जिस दौरान दिनांक- 07.07.2023 की सायं को गाँव में स्थित प्राथमिक पाठशाला के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसvने अपना नाम सुमित कुमार बताया, जिसके पास से मन्दिर से चोरी हुआ सामान मिला, उक्त व्यक्ति को चोरी हुए सामान के साथ थाने लाए हैं। 

शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर उ0नि0 शंकर सिंह द्वारा आरोपी सुमित कुमार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी हुई 12 घण्टियाँ, 07 धातु की मूर्तियाँ, 02 सफेद धातु की पायल, 06 पंचमुखी दिये, ताँबे का घड़ा आदि सामान बरामद हुआ। जिस पर अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र देव राम, निवासी- ग्राम लेलू, मड़गाँव वड्डा थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 36 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा- 379/411 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


Comments