उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, रोजाना कोई-न- कोई ख़बर दुर्घटना से संबंधित होती है। वहीं अब ताजा मामला चंपावत से सामने आया है। जहां 28 सवारियों को लेकर जा रही एक बस दुर्घटनागग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है। वहीं, सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए घटना स्थल पहुंची।
जानकारी अनुसार, गुरुवार सुबह देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस का मरोडाखान के पास ब्रेक फेल हुए है। हालांकि चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया। चालक ने पहाड़ी में बस टकराकर रोक दी। वहीं, बस में सवार छह यात्री हादसे में घायल हो गए है जिनका उपजिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।