उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर टिहरी जिले से सामने आयी है। जहां जाख डोबरा मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आलोक थपलियाल बीते दिन की सुबह चंबा से दादा-दादी को अपने गांव पलास छोड़ने आया था। इसके बाद वो पलास गांव से चंबा लौट रहा था। तभी चंबा जाते समय कार संख्या UK 09 B 3922 जाख कांडीखाल मोटर मार्ग से करीब 200 मीटर नीचे दूसरी सड़क जाख डोबरा मोटर मार्ग पर जा गिरी और ऐसे में कार खाई की तरफ लुढ़क गई। जिसमें कार चालक आलोक थपलियाल पुत्र खीमानंद थपलियाल (उम्र 24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। आलोक देहरादून के किसी कॉलेज में पढ़ाई करता था।