Uttarnari header

uttarnari

भूस्खलन के मलबे में दबे यात्रियों के तीन वाहन, चार की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है। बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन कई जगह जलभराव की वजह से लोग परेशान हैं। पर्वतीय जिलों में खराब मौसम के चलते सफर भी जोखिम भरा बना हुआ है। वहीं, इसी बीच उत्तरकाशी जिले से एक खबर सामने आई है। जहां कल यानी सोमवार देर रात गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों के वाहन गंगनानी के समीप खड़े थे। तभी अचानक भूस्खलन हो गया और पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा एक टेम्पो ट्रेवल्स सहित तीन वाहनों पर गिर गया। मलबे में तीन वाहन दब गए। जिसमें 4 लोगो की मृत्यु हो गयी है, जिनमे 2 लोगों के शव को रेस्क्यू कर दिया गया है अन्य 02 का रेस्क्यू किया जा रहा है।

बता दें, कल 10 जुलाई को रात्रि करीब 8 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास पहाड़ी से अचानक मलवा/बोल्डर आने के कारण 3 यात्रा वाहन मलबे की चपेट में आ गए। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF, फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचे और मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। तीनों वाहनों में कुल 30 लोग सवार थे, घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया। मौके पर 4 लोगो की मृत्यु हो गयी है, जिनमे 2 लोगों के शव को रेस्क्यू कर दिया गया है अन्य 02 का रेस्क्यू किया जा रहा है। लगातार बारिश एवं पहाड़ी से मलबा आने के चलते रेस्क्यू कार्य करने में दिक्कतें आ रही है, टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य मे लगीं है। 

गौर हो कि पिछले तीन दिन से प्रदेशभर में चल रहे बारिश का क्रम आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 11 व 12 जुलाई को उत्तराखण्ड के अधिकांश जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आप से निवेदन है कि बहुत ज़रूरी न हो तो इस समय पहाड़ों की यात्रा करने से बचें। कृपया सावधानी बरतें और निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें। किसी भी सहायता के लिए उत्तराखण्ड पुलिस को 112 पर सूचना दें।


Comments