Uttarnari header

uttarnari

कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, कई लोग घायल

उत्तर नारी डेस्क


सावन का महीना शुरू हो गया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी कांवड़ियों के लिए पुख्ता इंतजाम किये है और मुस्तैदी से सुरक्षा के इंतजाम देख रही है। परन्तु फिर भी हादसे होने की खबरें सामने आ रही है। इसी क्रम अब ख़बर अशारोड़ी चौकी के पास से सामने आ रही है। जहां देर रात एक कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई है और हादसे में 20 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए है।

पुलिस के अनुसार, चालक ने बताया कि अचानक नींद की झपकी आने से दुर्घटना हुई है। सभी घायल ग्राम तिघरी रामगढ़ थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल थे, जिसमें से तीन गंभीर  व्यक्तियों को तत्काल मौके पर ही देहरादून की तरफ आ रही एक प्राइवेट एंबुलेंस से दून चिकित्सालय भिजवाया गया है। बाकी आठ घायलों को थाने के सरकारी वाहन एवं प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल पावर लाइन मोहब्बेवाला में भर्ती कराया गया। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। 

Comments