उत्तर नारी डेस्क
थाना कालसी द्वारा एसडीआरएफ टीम के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर को सूचना मिली कि एक ट्रक 200 मीटर खाई में गिर गया है। जिसके बाद टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और खाई में उतरकर ट्रक से शव को बाहर निकालकर शव को पुलिस को सौंपा। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, उन्होंने आगे बताया कि वाहन नमकीन की सप्लाई के लिए उत्तरकाशी गया था और वापस लौटते समय वाहन जूडो लोहारी डैम के पास अनियंत्रित होकर अचानक गहरी खाई में गिर गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी। हादसे में मृतक ट्रक चालक की पहचान 42 वर्षीय बहादुर पुत्र तेग बहादुर निवासी ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : श्री केदारनाथ धाम के सामने गर्लफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज