उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं तो कभी वो छुट्टियां बिताने आते हैं। सिनेमा जगत में काम करने वाले लोग हमेशा ऐसी जगहों की तलाश करते रहते हैं, जहां वे प्रकृति से जुड़ सकें और शांत-सुरम्य वादियों के अनुभवों को पर्दे पर उतार सकें। इसी के चलते अब अभिनेत्री भाग्यश्री भी देहरादून पहुंची है।
बताया जा रहा है कि भाग्यश्री दून में आयोजित एक्सीलेंसी आईकॉनिक अवार्ड में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने दून पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा, वह कई बार उत्तराखण्ड आईं, लेकिन पहली बार देहरादून आने का मौका मिला और दून का मौसम उन्हें भा गया है। पहली ही बार में यहां के मौसम और लोगों से हमेशा के लिए प्यार हो गया। इसके साथ ही उन्होंने यहां आते ही पहाड़ी खाने की भी तलाश की।
आपको बता दें, थ्री फिंगर एंटरटेनमेंट लिमिटेड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग्यश्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, उत्तराखण्ड का पहाड़ी खाना बहुत प्रसिद्ध है। जब वह देहरादून आईं तो उन्होंने अपने दोस्तों से कहा इस बार दून में पहाड़ी खाना खाएंगे। वहीं, इस मौके पर उन्होंने अपनी पहली फिल्म का गीत आते-जाते हस्ते गाते... गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न राज्यों में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को भी सम्मानित किया।