Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोटद्वार के आशीष रौतेला ने साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

उत्तर नारी डेस्क


देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हर क्षेत्र में पहाड़ के युवाओं का दबदबा है। फिल्म जगत से लेकर बॉडीबिल्डिंग तक के क्षेत्र में प्रदेश के युवा  उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे है। इसी क्रम में अब कोटद्वार से ख़बर सामने आयी है। जहां पदमपुर सुखरो कोटद्वार निवासी आशीष रौतेला ने मालदीव में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। उनकी इस कामयाबी के बाद परिजन गदगद हैं और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।     

बता दें, आशीष ने अपनी प्राथमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रप्रयाग, 12वीं तक टीसीजी पब्लिक स्कूल कोटद्वार और बीसीए देहरादून से किया है। पिता तीरथ सिंह रौतेला ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग में दिलचस्पी होने के कारण बीसीए करने के बाद आशीष ने आईटी के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई नहीं की और देहरादून के एक जिम में बतौर ट्रेनर की नौकरी कर ली। जिम में रहकर युवाओं को फिटनेश की ट्रेनिंग देते हुए उसने खुद की बॉडी बिल्डिंग भी करनी शुरू कर दी। बहुत जल्दी वह इस क्षेत्र में पूरे देहरादून में प्रसिद्ध हो गया। 

उसने गत माह इंडिया बॉडी बिल्डर फेडरेशन की ओर से गोवा में आयोजित अखिल भारतीय बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में प्रतिभाग किया और उसमें गोल्ड मेडल हासिल किया। गोल्ड मैडल जीतते ही उसको मालदीव की राजधानी माले में होने वाले दक्षिण एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल गया। इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की और सात जुलाई को मालदीव में आयोजित प्रतियोगिता में 12 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : शुभम मेहरा ने साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल



Comments