Uttarnari header

उत्तराखण्ड : ध्यान दें, लंबे समय से खाली चल रहे 8 हजार शिक्षक पदों पर होगी भर्ती

उत्तर नारी डेस्क

 

उत्तराखण्ड के शिक्षा विभाग में अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही शिक्षक विभाग के खाली चल रहे पदों को जल्द ही भरा जाएगा। आपको बता दें, प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ऐलान किया है कि अब जल्द ही इन खाली पदों पर आठ हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षा मंत्री डा. रावत ने कहा कि शिक्षकों के विकल्प के आधार पर 4500 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। अब जल्द ही रिक्त स्थानों को भी भरा जाएगा। 

प्रदेश में करीब आठ हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, ताकि किसी भी स्कूल में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ न हो। इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि 6 महीने के अंदर उत्तराखण्ड में शिक्षा विभाग के अंदर बड़े स्तर पर बदलाव नजर आएगा। धन सिंह रावत ने दावा किया कि प्रदेश भर के सभी बेसिक स्कूलों में 15 बच्चों पर एक अध्यापक की नियुक्ति की जाएगी। माध्यमिक विद्यालयों में 30 बच्चों पर 1 टीचर होगा। जिससे स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार आएगा।


Comments