Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : अपने प्रेमी को सांप से डंसवा कर मौत के घाट उतारने वाली प्रेमिका गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

हल्‍द्वानी के बहुचर्चित अंकित चौहान हत्‍याकांड का खुलासा हो गया है। नैनीताल पुलिस ने मास्टरमाइंड माही उर्फ डॉली और दीप कांडपाल को नौ दिन बाद रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, नौकर और उसका पति अब भी फरार हैं। उनकी अंतिम लोकेशन बिहार मिली है। पुलिस बिहार में डेरा डाले हुए है।

पुलिस के मुताबिक, माही उर्फ डॉली और दीपू कांडपाल को पुलिस ने एएन झां इंटर कॉलेज के समीप रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। वहीं, हत्याकांड का खुलासा करते हुए कुमाऊं के आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे एवं एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पुलिस टीम के लिए इनाम की घोषणा की। साथ ही मृतक अंकित के परिजनों द्वारा भी एसएसपी नैनीताल और पुलिस टीम के कार्यों की सराहना करते हुए अपने स्तर से भी पुलिस टीम को ₹50,000 नगद धनराशि देने की घोषणा की है।

क्या था पूरा मामला 

दरअसल, मृतक अंकित चौहान का माही के साथ संबंध था और वह लंबे समय से अंकित को ब्लैकमेल करके मोटी रकम भी ऐंठ रही थी। बाद में वह अंकित से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी लेकिन अंकित लगातार उससे मिल रहा था। ऐसे में माही ने अंकित को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। जिसके लिए उसने सपेरे का सहारा लिया। घटना की रात यानी 14 जुलाई को अंकित उसके घर में 4 घंटे तक रहा। इस दौरान माही ने सपेरे को बुलाया। अंकित को सांप से कटवाया गया, जिसके थोड़ी देर तक अंकित तड़पता रहा। ऐसे में एक बार फिर दूसरे पैर पर उसे कटवाया गया। इसके बाद अंकित की मौत हो गई। इसके बाद वो लोग लाश को ठिकाने लगाने के लिए भुजियाघाट गए, लेकिन वहां पर कुछ लोग मौजूद थे। इसके बाद उसकी कार को लेकर गौला बाईपास रोड पर पहुंचे और फिर वहां से फरार हो गए। डॉली ने हल्द्वानी से फरार होने के लिए दिल्ली से टैक्सी मंगवाई थी जिसमें बैठकर सभी लोग भाग गए। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : प्रेम, पैसा, सांप का जहर और हत्या, पढ़ें ये सनसनी


Comments