Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : होटल की नौकरी करने वाले संदीप नेगी की प्रतिभा, UKPSC और UKSSSC की 5 परीक्षाएं की पास

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रदेश के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। टिहरी गढ़वाल जिले के संदीप नेगी ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग एवं उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 5 प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी हासिल की है। बता दें, संदीप ने पटवारी फारेस्ट गार्ड, कनिष्क सहायक के साथ ही पीसीएस की प्री परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि बीते रोज घोषित हुए स्नातक स्तरीय परीक्षा (ग्राम विकास अधिकारी आदि) की मेरिट सूची में भी उन्होंने अपना स्थान पक्का किया है।

जानकारी के अनुसार, संदीप नेगी मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग तहसील क्षेत्र के देवलकडी गांव के रहने वाले है। वह एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता गजे सिंह दुबई के एक होटल में शेफ हैं जबकि उनकी माता सुमाता देवी एक कुशल गृहिणी है। वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए घर में खेती बाड़ी भी करती है। वहीं, संदीप ने लालूडी खाल स्थित स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके बाद वो परिवार को संबल प्रदान करने के लिए उन्होंने होटल में नौकरी करनी शुरू की। लेकिन उन्होंने नौकरी के चलते आगे की पढ़ाई नहीं छोड़ी और राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल से प्राइवेट स्नातक एवं परास्नातक की डिग्री हासिल की। फिर कोरोना के कहर के चलते सबके तरह उन्हें भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार न मानते हुए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की। जिसके लिए उन्होंने कोचिंग ली और यह अभूतपूर्व सफलता हासिल की। संदीप को अपनी कामयाबी के लिए उत्तर नारी की टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मेहनत का फल, मोहनी ने पुलिस में भर्ती होने के साथ-साथ तीन अन्य सरकारी परीक्षाएं की पास


Comments