Uttarnari header

याद-ए-हुसैन रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, 151 लोगों ने किया रक्तदान

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा में याद-ए-हुसैन ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिविर का शुभारंभ संस्था सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप दीप जलाकर  किया गया। कार्यक्रम के आयोजना के मौके पर कांग्रेसी नेता सरवर यार खान, डॉ गणेश उपाध्याय, राजेश प्रताप संजीव कुमार सिंह ने कहा संस्था द्वारा चलाई जा रही मुहिम की सराहना की, उन्होंने कहा के संस्था के प्रायस के चलते ही जरूरतमंदों की समय-समय पर होने वाली ब्लड की जरूरत को पूरा किया जाता है। 

इस दौरान संस्था सदस्य जावेद मलिक, अकरम खान, गुफरान खान ने अपने संबोधन में कहा के संस्था का प्रयास है कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करते हुए ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित किया जाए। अकरम खान ने कहा, ब्लड डोनेट करने के उपरांत शरीर में कमजोरी व रक्त की कमी का सामना करना पड़ता है, जबकि ब्लड रक्तदान करने के उपरांत शरीर में नए रक्त के संचार से व्यक्ति और अधिक ऊर्जावान होता है। इस मौके पर शिविर में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड, पालिक अध्यक्ष दर्शन कोली, हाजी सरवर यार खान, संजीव कुमार सिंह, चांद जैदी, अकरम खान, रहीस अहमद बरकाती, तोसीफ़ अहमद, सलीम सलमानी, सुनीता कश्यप, राजेश प्रताप सिंह, छोटू कोली आदि मौजूद थे।

Comments