Uttarnari header

सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन के प्रति एक व्यक्ति ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने थमाया 10 हजार का चालान

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक- 10.08.2023 को फेसबुक आई0डी0 “मंजू जोशी” के माध्यम से सोशल मीडिया में प्रसारित एक पोस्ट में बिना किसी प्रमाण के पुलिस प्रशासन के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेश पर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, चंचल शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ उ0नि0  मदन सिंह बिष्ट द्वारा उक्त मामले की जाँच की गई तो ज्ञात हुआ कि लक्ष्मी दत्त जोशी पुत्र चेतराम जोशी, निवासी- मंगलम गारमेन्ट्स पुराना बाजार पिथौरागढ़ ने अपनी पत्नी मंजू जोशी की फेसबुक आई0डी0 उपरोक्त के माध्यम से पुलिस के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिस पर लक्ष्मी दत्त जोशी व उसकी पत्नी मंजू जोशी को बयान हेतु कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाया गया, जिनके द्वारा कोतवाली आने से इनकार करने पर उसे नोटिस देकर दिनांक- 17.08.2023 को कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर उसकी काउन्सलिंग करते हुए धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10,000/- रु0 का चालान कर चालानी रिपोर्ट मा0 न्यायालय प्रेषित की गई एवं भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने के सम्बन्ध में सख्त हिदायत दी गयी। 

जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह / भड़काऊ पोस्ट/साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने / लोक परिशांति भंग करने/आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें - सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी तेजस तिवारी ने CM धामी से की मुलाकात


Comments