उत्तर नारी डेस्क
ग्राम प्रधान चाचर ने अपने क्षेत्रीय राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गऊघाट(चाचर) में विद्यायल परिवार के साथ मिल जुलकर अपने पुत्र अतुल का 18 वा जन्मदिन स्कूल के गुरुजनों व माता पिता व परिवारजनों के साथ धूमधाम से मनाया और अतुल को समस्त लोगो ने दीर्घआयु व अच्छे भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया जिसके बाद विद्यालय में उपस्थित सभी लोगो को ग्राम प्रधान जी द्वारा मिष्ठान व इनाम वितरण किये और बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी, जिमसें उपस्थित ग्राम प्रधान तुलसी देवी,ग्राम प्रधान पति मनोज कुमार, कपिल देव गंगवार, ऋतिका, जय, जगदीश,राज व विद्यालय स्टाप व बच्चों के साथ जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

