उत्तर नारी डेस्क
बागेश्वर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी ने नाम का ऐलान कर दिया है। यहां से दिवंगत कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया गया है। 16 अगस्त को नामांकन भरा जाएगा। इस बात की आधिकारिक घोषणा हो गई है। बीजेपी आलाकमान ने नाम पर मुहर लगा दी है।
बता दें, बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की तारीख के एलान के साथ ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी चंदन राम दास के ही परिवार के किसी सदस्य को अपना उम्मीदवार बना सकती है। वहीं विधानसभा चुनाव प्रबंधन टोली ने राज्य संसदीय बोर्ड को पांच नाम भेजे जिनमें चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास, बेटा गौरव दास, पार्टी के वरिष्ठ नेता जेसी आर्य, दीपा आर्य व मथुरा प्रसाद के नाम भेजे थे। जिनमे से एक नाम सेलेक्ट हुआ है। ये नाम पार्वती दास का है। पार्वती दास चंदन राम दास की पत्नी हैं।
बागेश्वर सीट पर 5 सितंबर को होगा मतदान
भारत निर्वाचन आयोग ने बीते मंगलवार को बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार 5 सितंबर को मतदान होगा जबकि 8 सितंबर को मतगणना की जाएगी। प्रत्याशी 17 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 अगस्त की तिथि नाम वापसी के लिए रखी गई है।
दरअसल, बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक चंदन राम दास का 26 अप्रैल को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। उस समय चंदन राम दास उत्तराखण्ड की धामी सरकार में परिवहन मंत्री थे। चंदन राम दास के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली बिज्र टूटकर नदी में समाया