Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली बिज्र टूटकर नदी में समाया

उत्तर नारी डेस्क  

उत्तराखण्ड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। इसी क्रम में अब उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भारत-चीन सीमा पर नेलांग घाटी में चोरगाड़ नदी पर बना बैली ब्रिज का पिलर ढहने से पुल नदी में समा गया है जिससे सेना और आईटीबीपी के जवानों का हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाले मार्ग सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा से संपर्क कट गया है। इस संबंध में गंगोत्री नेशनल पार्क ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है। वहीं, पार्क प्रशासन ने जिला प्रशासन से जल्द पुल निर्माण की मांग की है। 

गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि चोरगाड़ पर बने बैली ब्रिज का उपयोग सेना, आईटीबीपी के जवान और भेड़ पालक करते हैं। पुल हिमाचल प्रदेश सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ता है। फिलहाल उन्होंने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है। साथ ही पुल निर्माण के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। उन्होंने बताया कि पुल सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। पुल के ढहने से सेना और आईटीबीपी के जवानों को रेकी करने में दिक्कत झेलनी पड़ेगी। वहीं इस संबंध में जिला प्रशासन ने लोनिवि भटवाड़ी को पुल निर्माण के लिए आकलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : खोह नदी ने लिया रौद्र रूप, 50 से 60 मकान बहे


Comments