उत्तर नारी डेस्क
एस.ओ.जी, एएनटीएफ व बनवसा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गढीकोट - नेपाल कच्चे मार्ग पर साईकिल नं0 UP 27AD 7826 बजाज CT 100 में अभियुक्त जागेश्वर दयाल पुत्र ख्यालीराम, निवासी ग्राम परशरामपुर मीरनपुर थाना कटरा जिला शहाजहाँपुर उत्तर प्रदेश को 605 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पूर्व में उसका भाई मान सिह बिलसन्डा, शाहबाद, हरदोई में स्मैक का कारोबार करता था जो कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। उसके गिरफ्तार होने के बाद मेरे द्वारा स्मैक बेचने के लिए नये क्षेत्र की तलाश थी। मैने यह सुना था कि नेपाल की तरफ स्मैक के दाम बहुत ज्यादा है इसलिये मैने इस क्षेत्र में स्मैक बेचने की योजना बनायी। घर पर बनायी हुइ स्मैक को आज नेपाल राष्ट्र को बेचने हेतु जा रहा था तो पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : फरार चल रहे वारण्टी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

.jpg)