Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : सहस्त्रधारा घूमने आयी युवती की नदी में डूबने से मौत, सेल्फी लेने के दौरान हुआ था हादसा

उत्तर नारी डेस्क


आज के समय में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने सेल्फी का नाम ना सुना हो। आज ऐसा कोई शख्स नहीं जिसे सेल्फी लेना पसंद ना हो। बच्चे हों या युवा हों या बुजुर्गों सेल्फी के प्रति दिवानगी सभी में काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। युवा वर्ग तो सेल्फी का इतना दिवाना हो गया है कि सेल्फी को जब तक सोशल मीडिया पर अपलोड ना कर दे तब तक उन्हे खुशी नहीं होती है। लेकिन उनका ये दिवानापन कभी कभी भारी पड़ जाता हैं।

आपको बता दें, इसी क्रम में अब ख़बर राजधानी देहरादून के सहस्रधारा से सामने आ रही है। जहां बीते रविवार को सहस्रधारा किनारे सेल्फी ले रही युवती के पैर फिसलने के कारण नदी में डूबने से मौत हों गयी है। जानकारी अनुसार, सूचना मिली कि एक युवती जो नदी किनारे सेल्फी ले रही थी पैर फिसलने के कारण अचानक नदी में बह गयी। जिसकी सूचना पर चौकी प्रभारी आई टी पार्क आपदा कन्ट्रोल  व एस डी आर एफ मौके पर पहुंचे और एस डी आर एफ व थाना राजपुर पुलिस द्वारा रेस्क्यू करते हुए उक्त लडकी को नदी से निकाल कर तत्काल उपचार हेतु 108  सेवा से अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा लडकी को मृत घोषित कर दिया। 

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम स्वाती जैन पुत्री पुनीत जैन निवासी खतौनी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश है जिस की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। छात्रा बीते शनिवार शाम ही अपने दोस्त देवराज सिंह निवासी यमुना विहार, दिल्ली के साथ ट्रेन से देहरादून आई थी। स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने स्कूटर रेंट पर लिया और सहस्रधारा घूमने निकल गए। दोपहर करीब ढाई बजे दोनों सहस्रधारा के ऊपरी छोर पर नहा रहे थे। इस दौरान स्वाति एक पत्थर पर चढ़कर अपने मोबाइल से सेल्फी ले रही थी और इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नदी के तेज बहाव में बह गई। वहीं, स्वाति की मौत के बाद से साथी बदहवास हालत में है।

Comments