उत्तर नारी डेस्क
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा बीते दिन 19 अगस्त को यमकेश्वर में विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने यमकेश्वर के बीरकाटन, जुलेडी, मरालगांव के खैरखाल और बैरागढ़ में बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया। क्षतिग्रस्त सड़क-संपर्क मार्ग, आबादी की बसावट की सुरक्षात्मक कार्यों को तत्काल आपदा मद से पूर्ण करने की निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने स्थाई-आस्थाई परिसंपत्ति, पशुधन व जानमाल के नुकसान का सटीक आकलन करते हुए तत्काल मुआवजा व राहत धनराशि वितरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां मानव बसावट को बरसात से नुकसान हुआ है उन सभी क्षेत्रों और स्थानों का सर्वेक्षण व अध्ययन करवाया जाएगा तथा सर्वेक्षण में वैज्ञानिकों द्वारा जो भी विवरण सामने आएगा उसी अनुसार दूरगामी सुरक्षात्मक कार्ययोजना बनाकर उस पर कार्य करवाया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सत्य प्रकाश, आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला, कानूनगो एसएस चौहान सहित क्षेत्रीय पटवारी और अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : 22 अगस्त को मनाया जायेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, 1 से 19 साल के बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा

