Uttarnari header

uttarnari

CCTV कंट्रोल रुम में तैनात महिला पुलिस कर्मी की तत्परता से टली अनहोनी

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 1 अगस्त को उत्तरकाशी, केदारघाट पर कुछ नन्हें-मुन्ने बच्चे भागीरथी नदी के किनारे स्नान कर रहे थे। सीसीटीवी कंट्रोल रुम में तैनात महिला कानि0 सरस्वती नेगी द्वारा फुटेज देखकर तत्परता दिखाते हुये तुरन्त कोतवाली उत्तरकाशी को सूचित किया गया। कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बिना देरी किये मौके पर जाकर बच्चों को नदी से सुरक्षित बाहर निकालकर दोबारा ऐसा जोखिम भरा कार्य न करने हेतु समझाया गया, बच्चों को वापस घर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी के प्रति तत्परता की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु 500 रु0 का नकद पुरस्कार दिया गया। उनके द्वारा आमजन से अनुरोध किया गया कि इस प्रकार की लापरवाही न बरतें, अपने बच्चों को इस तरह से अकेले न छोडें, विशेषकर आजकल बरसात के सीजन में नदी-नालों का जलस्तर अत्यधिक बढा हुआ है, इस समय बिजली के पॉल व लाईन के आस-पास भी खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : आनन्दम पाठ्यचर्या पर शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन 

Comments