Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : ब्लाइंड केस का पुलिस ने किया खुलासा, झाड़ियों में मिला था कंकाल

उत्तर नारी डेस्क  

हरिद्वार पुलिस ने जीर्ण-शीर्ण कंकाल को न्याय दिलाया है। पुलिस ने बताया कि विगत 26 जुलाई को टिबड़ी रोड़, हरिद्वार सड़क किनारे झाड़ियों के बीच गड्डे में मिले अज्ञात युवती के कंकाल की पहचान एक मुश्किल और ब्लाइंड टास्क था। एक व्यक्ति द्वारा थाना सिड़कुल पहुंचकर अपनी लड़की के करीब बीस दिन से गायब होने की शिकायत देने पर जब क्रॉस चैकिंग की गई तो तस्दीक हुआ उक्त कंकाल/शव गायब युवती का ही है। 

जांच में जुटी संयुक्त टीम ने मृतका के पुराने सिम की सीडीआर से सामने आए तमाम किरदारों से अनेक दौर की पूछताछ के बाद युवती का कथित प्रेमी जो सिड़कुल की एक कम्पनी में बतौर सुपरवाईजर काम कर रहा था, को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो प्रकरण की सारी परतें खुल गई। 

घरवालों को रिश्ता मंजूर न होने पर आरोपी प्रेमी ने फरवरी माह में किसी अन्य युवती से शादी कर ली और मृतका की भी सगाई हो चुकी थी किन्तु प्रेमी मृतका को कहीं और शादी करने से मना करते हुए सिर्फ उसी के साथ सम्बन्ध बनाए रखने के लिए दबाव बनाता था। मृतका के पुराना सिम बदलकर नया सिम चलाने पर नाराज प्रेमी ने तैश में आकर मृतका को पहले अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में उलझाकर सुनसान जगह पर ले गया और फिर हत्या जैसा जघन्य अपराध कर दिया।

यह भी पढ़ें - अपनी पत्नी से मारपीट, गाली गलौच कर उत्पात मचाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार


Comments