उत्तर नारी डेस्क
बीती 31 जुलाई को 112 के माध्यम से थाना बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत हाईवे प्रैट्रोल यूनिट 2 को ग्राम बना से सूचना मिली कि देवेन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम भूली गंगोलीहाट द्वारा ग्राम बना में आकर अपनी पत्नी से गाली गलौच मारपीट की जा रही है।
उक्त सूचना पर अपर उ0नि0 रविन्द्र पांगती मय अपर उ0नि0 बाला कुमार का0 अमरीश, का0 चालक संतोष डोभाल के मौके पर पहुँचे तथा उक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होकर मरने मारने पर उतारू हो गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा धारा 151 CRPC के तहत देवेन्द्र सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त शराब के नशे में मदहोश प्रतीत हो रहा था जिसका सीएचसी बेरीनाग से मेडीकल कराया गया जहाँ उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें - CCTV कंट्रोल रुम में तैनात महिला पुलिस कर्मी की तत्परता से टली अनहोनी