उत्तर नारी डेस्क
संदीप ने बताया कि कार में बैठी दोनों महिलाओं को मसूरी ले जा रहे थे। कार की चेकिंग के दौरान काफी आपत्तिजनक सामान भी मिला। पूछताछ में गाड़ी में बैठी अन्य दो महिलाओं ने बताया कि अपनी गरीबी और मजबूरी के कारण वह अवैध कार्य कर रहे थे। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
फोन पर तय होते थे ग्राहक
दोनों पति-पत्नी पिछले काफी समय से देह व्यापार का धंधा करते आ रहे है। यह लोग फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से सम्पर्क करते थे और डिमांड के अनुसार बाहर से लडकिया बुला कर अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते थे। यह लोग एक स्थान में छः से सात महीने से ज्यादा किराये पर नही रहते ताकि आसपास के लोगो को इन पर ज्यादा शक ना हो। सेक्स रैकेट में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त -
1. संदीप अग्रवाल पुत्र रामधन अग्रवाल निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर मोड़ जनपद हरिद्वार उम्र 44 वर्ष
2. सपना अग्रवाल पत्नी संदीप अग्रवाल निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर मोड़ जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
बरामदगी -
1. 1800 रुपए नकद
2. 03 मोबाइल फ़ोन
3. भारी मात्रा में आपत्ति जनक सामग्री
4. वाहन होंडा अमेज UK 08 AH 1735
शादी डॉट कॉम पर लड़की ने सेना के जवान को फंसा कर लुटे लाखों रूपये
देश में युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप करने के मामले आपने जरूर सुने होंगे। इसी कड़ी में अब खबर सामने आयी है कि खूबसूरत हसीना के चक्कर में फंसकर उत्तराखण्ड के एक जवान ने अपनी सारी जमा पूंजी लुटा दी है। इतना ही नहीं फौजी ने अपने दो प्लॉट भी आरोपियों के नाम कर दिए है।
जानकारी अनुसार, सेना के जवान ने 2019 में शादी के लिए सोशल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें देहरादून की रहने वाली युवती भारती रावत से प्रोफाइल मैच हुई। इसके बाद उन की युवती से मुलाकात हुई। इसके बाद भूपेन्द्र रावत और भारती रावत के बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए। धीरे-धीरे बातचीत वीडियो कॉल तक आ गई, जिसमें इंटीमेट सीन के दौरान सेना का जवान भारती रावत की जाल में फंस गया और भारती रावत ने उसके स्क्रीनशॉट लिए और फिर ब्लैकमेल करके उससे करीब 20 लाख रुपए ऐंठ लिए। साथ ही शादी का दबाव भी बनाया। यही नहीं 2020 में दोनों की शादी भी हो गई पर फिर भी युवती धमकाती रही और इसके बाद युवती मायके लौट गई और अब फिर से जवान को बदनाम करने की धमकी देते हुए परिजनों के साथ मिलकर 50 लाख रुपये की मांग कर रही है। अब जवान छुट्टी लेकर इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच इंसाफ की गुहार लगा रहा है। सेना के जवान का यह भी आरोप है कि युवती ने उसकी सैलेरी पर 35 लाख रुपये का लोन ले लिया है और इन रुपयों से युवती ने देहरादून में प्लॉट खरीदे। वहीं पीड़ित को सेना में शिकायत करने की धमकी देते हुए उन कागजों पर भी साइन करा लिए गए कि उसे कुछ हो जाने के बाद सारा पैसा युवती का होगा। अब पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जांच के आदेश दिए हैं और दौराला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प के मलबे से 5 शव बरामद