Uttarnari header

शराब के नशे में वाहन चलाकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाला केमू बस चालक गिरफ्तार, DL निरस्त

उत्तर नारी डेस्क 

थाना देघाट के उ0नि0 जीवन सिंह सामंत द्वारा चेकिंग के दौरान केमू बस के चालक सुरेश चन्द्र, निवासी भिकियासैण, अल्मोड़ा का एल्कोमीटर से टेस्ट किया गया तो बस चालक अत्यधिक शराब के नशे में बस में सवार 11 यात्रियों की जान खतरे में डालकर वाहन चलाता पाया गया। बस चालक को गिरफ्तार कर केमू बस को सीज करते हुए चालक के डीएल को निरस्तीकरण हेतु कब्जे में लिया गया तथा बस में सवार सभी यात्रियों को अन्य वाहन से गंतव्य को भेजा गया। 

यह भी पढ़ें - अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी टैक्सी, चालक गंभीर रूप से घायल


Comments