उत्तर नारी डेस्क
देमन्ती वर्मा पत्नी रामवीर वर्मा निवासी वार्ड नं0 7 गैस एजेन्सी रोड किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर ने दिनांक 03.08.2023 को थाने में तहरीर दी इरशाद पुत्र सलीम निवासी गैस एजेन्सी के पास किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर ने लोन लेने के नाम पर करीब 02 महीना पूर्व चैक बुक व रुपये 18000/- ले लिये थे। लेकिन उसने लोन नहीं किया ना ही रुपये व चैक बुक वापस करी अब वह गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिस आधार पर थाना किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर में 03.08.2023 को FIR NO- 276/23 US 420/467/468/471/504/506 IPC बनाम इरशाद उपरोक्त के पंजीकृत किया गया। चूंकि इरशाद द्वारा एक गरीब महिला व उसके परिवार से धोखाधड़ी करने सम्बधी अपराध कारीत किया था जिस पर उच्चाधिकारियों द्वारा घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
विवेचना के दौरान पाया कि नामजद इरशाद के द्वारा करीब 02 माह पूर्व देंमन्ती व उसके पति रामवीर से लोन दिलवाने के नाम पर 18000/- रुपये व चैक बुक ब्लेंक ले ली तथा लोन नहीं कराया। चैक बुक जो वादिनी के पति रामवीर के नाम पर थी पर रामवीर के फर्जी हस्ताक्षर कर हल्द्वानी स्थित पीपी इन्दरप्राइजेज फर्म के मालिक ललित चन्द्र पुत्र प्यारे लाल से 02 बेटरी 02 इनवेटर 13 बंडल हेवल्स तार लेकर चैको पर 17000/- व 38000/- एमाउंट भरकर दे दिया। ललित चन्द्र ने जब वह चैक बैंक में लगाये तो बाऊस हो गये। इसकी जानकारी जब मैंदती व उसके पति रामवीर को लगी तो उन्होंने अभियोग पंजीकृत कराया।
प्रभारी निरीक्षक किच्छा धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अभियुक्त इरशाद पुत्र सलीम निवासी गैस एजेन्सी के पास किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर को दिनांक 04.08.2023 को रामवी के चैकों व उपरोक्त माल के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसको न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त इरशाद के विरुद्द इसी प्रकार के अपराध का एक अन्य अभियोग पूर्व में थाना किच्छा में पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
इरशाद पुत्र सलीम निवासी गैस एजेन्सी के पास किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर जिला ऊधमसिंह
आपराधिक इतिहास-
1-FIR NO-263/2023 धारा-323/504/506/420 भादवि
बरामदगी- प्रयोग में लाये गये 04 चैक, बिल, 01 इन्वेंटर, 01 बैटरी, 12 बंडल तार हेवल्स