Uttarnari header

uttarnari

किच्छा पुलिस ने 12.90 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा में पुलिस ने 12.90 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते रविवार सांय पुलिस बंडिया चौराहे पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बंडिया रेलवे क्रॉसिंग से आगे रेलवे पटरी पर कुछ लोग भीड़ लगाकर इकट्ठे हैं और नशा कर हुड़दंग बाजी कर रहे हैं। 


पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 12.90 स्मेक बरामद की। आरोपियों ने अपना नाम गंगाराम पुत्र अंगन लाल निवासी डिया भट्टा वार्ड 5 किच्छा और आकाश पुत्र गंगाराम निवासी बंडिया भट्टा वार्ड 5 किच्छा बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Comments