Uttarnari header

uttarnari

किच्छा पुलिस ने प्रधान लाईन से 50 लीटर कच्ची शराब पकड़ी

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत अवैध कच्ची शराब की रोकथाम व नशे के विरुद्ध अभियान में व अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे दिनांक 19/08/2023 को चौकी कलकत्ता फार्म थाना किच्छा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त करनैल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी प्रधान लाइन धौराडाम थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर को प्रधान लाइन जोगा सिंह के मकान से 300 मीटर आगे भूता नाला किनारे से कच्ची शराब की कशीदगी करते हुए मय उपकरणों सहित मौके से एक काले रंग की ट्यूब के अंदर लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ समय 12.55 बजे गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त के विरुद्ध थाना किच्छा में  FIR NO. 290/23 धारा 60(2) EX ACT बनाम करनैल सिंह के विरुद्ध मुकदमा तफ्तीशी पंजीकृत किया गया तथा मौके पर लगभग 2500 लीटर लहन नष्ट किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय मे पेश किया जाएगा। नशे के विरुद्ध कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी : गंगोत्री हाईवे के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल, एक लापता


Comments