उत्तर नारी डेस्क
प्रतियोगिता भाभर क्षेत्र में फुटबॉल की गतिविधि को पूर्व की तरह सुचारू रूप से जारी करने के लिए आयोजित की गई। क्युकि पूर्व एक माह से मालिनी पुल टूटने के कारण हलदुखाता और अन्य भाभर क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर नहीं मिल पा रहा था और भविष्य में खेल की गतिविधियो को बरकरार रखने के लिए शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति संस्था द्वारा कण्वघाटी में राजकुमार भरत फुटबॉल अकैडमी का संचालन 1 अगस्त से किया जा रहा है। जहां पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यश धूलिया नौनिहालों को निशुल्क फुटबॉल प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिसके फल स्वरुप भरत फुटबॉल अकैडमी ने आज ट्रॉफी पर कब्जा किया।
जिला फुटबॉल संघ के सह सचिव सिद्धार्थ रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड के राज्य खेल फुटबॉल को शहर के कोने कोने तक पहुंचाने का कार्य खेल संघ निरंतर कर रहा है जिससे समूचे शहर के बच्चों को जनपद और राज्य का प्रतिनिधित्व करने का बराबर का अवसर प्राप्त होगा।

