उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार : आज दिनांक 07 अगस्त को भाबर युवा क्लब द्वारा दुर्गापुरी क्षेत्र के मीनाक्षी वेडिंग प्वॉइंट में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से लगाया गया। जिसका उद्घाटन राज्यमंत्री गौ सेवा आयोग राजेंद्र अरंथवाल एवं मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला द्वारा किया गया। दुर्गापुर क्षेत्र की मातृशक्ति एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
समाज सेवी गौरव जोशी ने बताया सावन के सोमवार व्रत के दिन भी 30 नए रक्तदाताओं ने रक्तदान शिविर दुर्गापुर में रक्त दान किया। चिकित्सालय डॉक्टरों की टीम में डॉ. स्वाति ध्यानी, एलटी अनिल, अजीत, दानिश, आरती, आशीष और भूपेंद्र के नेतृत्व में सफल परीक्षण किया गया। रक्तदाता स्वयंसेवकों में गिरिराज रावत, दलजीत सिंह, सिमरन बिष्ट, विकास नेगी, प्रियांक सुंदरियाल, पंकज कुकरेती, शुभम कंडवाल, वीना नेगी, गौरव, आनंद तिवाड़ी, हर्ष मणि नैनवाल, विनय, पूर्व महामंत्री भाजपा गौरव जोशी और आयुष त्रिपाठी आदि ने दिया।