Uttarnari header

कोटद्वार : ड्यूटी पर गैरहाजिर रहे डॉक्टर, महिला की हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। बता दें, 16 अगस्त की देर रात इलाज के अभाव में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं, मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा की रात एक बजे महिला की तबियत खराब होने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड़ ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में कई डॉक्टर नही मिला और काफी खोजबीन के बाद चौकीदार मिला तो उसने बताया की इस समय कोई डॉक्टर नहीं आयेगा। महिला के परिजनों ने डॉक्टर को मोबाइल पर सूचना देने की बात कही लेकिन चौकीदार ने साफ-साफ मना करते हुए कहा कि इस वक़्त डॉक्टर फोन नहीं उठाएंगे। ऐसे में मरीज को समय पर इलाज नहीं मिला और महिला ने दम तोड़ दिया।

आपको बता दें, मालन नदी का पुल टूटने के बाद क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने भाबर क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड़ में चौबीस घंटे इमरजेंसी सेवा देने के लिए डॉक्टरो को निर्देशित किया था। जिसमें कल नाइट सिफ्ट में डॉक्टर मसरूफ अली की ड्यूटी लगी हुई थी, लेकिन वह गैरहाजरी थे। जिस वजह से मरीज की मौत हो गई। वहीं, उक्त मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बताया की मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी।


शादी डॉट कॉम पर लड़की ने सेना के जवान को फंसा कर लुटे लाखों रूपये

देश में युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप करने के मामले आपने जरूर सुने होंगे। इसी कड़ी में अब खबर सामने आयी है कि खूबसूरत हसीना के चक्कर में फंसकर उत्तराखण्ड के एक जवान ने अपनी सारी जमा पूंजी लुटा दी है। इतना ही नहीं फौजी ने अपने दो प्लॉट भी आरोपियों के नाम कर दिए है। 

जानकारी अनुसार, सेना के जवान ने 2019 में शादी के लिए सोशल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें देहरादून की रहने वाली युवती भारती रावत से  प्रोफाइल मैच हुई। इसके बाद उन की युवती से मुलाकात हुई। इसके बाद भूपेन्द्र रावत और भारती रावत के बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए। धीरे-धीरे बातचीत वीडियो कॉल तक आ गई, जिसमें इंटीमेट सीन के दौरान सेना का जवान भारती रावत की जाल में फंस गया और भारती रावत ने उसके स्क्रीनशॉट लिए और फिर ब्लैकमेल करके उससे करीब 20 लाख रुपए ऐंठ लिए। साथ ही शादी का दबाव भी बनाया। यही नहीं 2020 में दोनों की शादी भी हो गई पर फिर भी युवती धमकाती रही और इसके बाद युवती मायके लौट गई और अब फिर से जवान को बदनाम करने की धमकी देते हुए परिजनों के साथ मिलकर 50 लाख रुपये की मांग कर रही है। 

अब जवान छुट्टी लेकर इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच इंसाफ की गुहार लगा रहा है। सेना के जवान का  यह भी आरोप है कि युवती ने उसकी सैलेरी पर 35 लाख रुपये का लोन ले लिया है और इन रुपयों से युवती ने देहरादून में प्लॉट खरीदे। वहीं पीड़ित को सेना में शिकायत करने की धमकी देते हुए उन कागजों पर भी साइन करा लिए गए कि उसे कुछ हो जाने के बाद सारा पैसा युवती का होगा। अब पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जांच के आदेश दिए हैं और दौराला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


बंद कमरे में सिपाही संग रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, पति ने कर डाला ये काम

आपने कई बार पति-पत्नी और वो की कई खबरें पढ़ी और सुनी होगी। जहां पति और प्रेमिका फरार हो गए, पत्नी प्रेमी के साथ लापता हो गई या फ़िर पति को प्रेमिका के साथ देख आग बबूला पत्नी ने दोनों की पिटाई कर दी। ऐसी ही खबरें हर दिन सुनने व पढऩे को मिल जाती है। वहीं, अब पति-पत्नी और वो का एक चौंकाने वाला मामला हल्द्वानी से सामने आया है। यहां पत्नी को गैर मर्द के साथ रंगरेलियां मनाते हुए देखकर पति के होश उड़ गए। फिर क्या था, पति ने बाहर से कमरे में ताला लगाया और पुलिस को बुलाने मेडिकल पुलिस चौकी पहुंच गया। इससे पहले कि पुलिस घर आती, पत्नी ने किसी को घर बुलाया और ताला तुड़वाकर प्रेमी को वहां से भगा दिया। फिर पति-पत्नी में जमकर हंगामा हुआ। मामला थाने और मजिस्ट्रेट तक पहुंच गया। फिलहाल पूरे मामले में किसी तरह से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि मजिस्ट्रेट के सामने पति पत्नी ने बयान दर्ज कराए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला मेडिकल चौकी क्षेत्र का है। पीड़ित नैनीताल निवासी बताया जा रहा है और वह हल्द्वानी में रहकर व्यापार करता है। पति ने बताया कि उनकी शादी को 14 साल हो गए हैं और उनके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी एक चिकित्सालय में काम करती है। बताया कि बुधवार की दोपहर जब वह दुकान से कुछ सामान लेने घर पहुंचा तो दरवाजा और खिड़कियां बंद थीं। उसने कई आवाज लगाई, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। 20 मिनट बाद पत्नी ने दरवाजा खोला तो वह कपड़े समेटते हुए बाहर आई। उसने अंदर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस की आधी वर्दी में मौजूद था। इस पर वहां हंगामा हो गया।  इससे पहले कि सिपाही बाहर निकल पाता, पति ने उसे कमरे में ही बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद वह शिकायत लेकर मेडिकल चौकी पहुंच गया। इधर, महिला ने एक व्यक्ति की मदद से दरवाजे पर लगा ताला तुड़वा दिया और पुलिसकर्मी को भगा दिया। जब मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा खुला था।

बता दें, पूछताछ में पता चला कि अंदर जो सिपाही था, वह कालाढूंगी में तैनात है। फिर क्या था, पति-पत्नी में हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा करते हुए पति पत्नी दोनों मेडिकल पुलिस चौकी पहुंच गए। वहीं, पति ने पुलिस पर ही आरोपी पुलिसकर्मी को मौके से भगा देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पूरे मामले में किसी तरह से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। मजिस्ट्रेट के सामने पति पत्नी ने बयान करा दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में अभी तक किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने के बाद ही मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।


चौबीस घंटे के लिए सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के लिए सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की आशंका है। अन्य जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है।

भारी बारिश के बाद भूस्खलन से 84 सडकें बंद

उत्तराखण्ड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है तो, वहीं भूस्खलन से रास्ते बाधित हो रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरसात के आने के साथ जनजीवन अस्तव्यस्त होने लगा है। पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना प्रभाव भी दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। जहां भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण 84 सडकें बंद है। वहीं, अब पौड़ी जिले की सड़कों, पेयजल और विद्युत लाईनो की स्थिति में मौसम के साथ देने से थोड़ा सुधार हुआ है। 

यह भी पढ़ें - काली नदी किनारे मिला अज्ञात शव, मचा हड़कंप


Comments