Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : कोल्हू नदी पार करते समय डूबने से एक व्यक्ति की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं। जिस वजह से हालात अस्त-व्यस्त हो गये हैं और आम जन जीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह हाईवे बंद हो रहे हैं, कई नदियां उफान पर है। तो वहीं अब खबर कोटद्वार से सामने आयी है। जहां स्रेह क्षेत्र में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, लालपानी निवासी अशोक भण्डारी पुत्र सुल्तान सिंह भण्डारी स्नेह स्थित कोल्हू नदी को पार कर दूसरे ओर जाने का प्रयास कर रहा था। तभी वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। व्यक्ति को नदी में डूबते ही इलाके में हडकंप मच गया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसे नदी से बाहर नहीं निकाल पाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील 

विगत कुछ समय से निरंतर बारिश हो रही है, जिससे नदी/नालों का जल स्तर काफी बढ़ गया है और पहाड़ों से चट्टानों और पेड़ो के गिरने का खतरा बना हुआ है। उक्त के दृष्टिगत आम जनमानस से अनुरोध है कि अपने घरों पर बने रहें। कृपया नदी/नालों किनारे जाने से बचें, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन से सड़के अवरुद्ध हो सकती हैं, इसलिए गैर जरूरी यात्रा करने से बचें। अति आवश्यक होने पर ही सड़क मार्ग की जानकारी कर अपनी यात्रा करें। किसी प्रकार की सहायता एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता हेतु पुलिस हेल्पलाइन डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर-05962-232820, 9411112981 या अपने नजदीकी पुलिस थाने पर सूचना दें।

यह भी पढ़ें - निकाह के पांच दिन बाद ही अपने घरवालों को लूटकर प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन


Comments