Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : Lapse Policy Renewal कराने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस की साइबर धोखाधड़ी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाई जारी है। इसी क्रम में कोटद्वार से खबर सामने आ रही है। जहां एक ठग ने एलआईसी की लैप्स बीमा पॉलिसी को रिन्यूवल कराने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर उसके सभी बैंक खाते सीज कर दिए हैं।

कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 10 जून को तड़ियाल चौक निवासी चंद्रप्रकाश ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने स्वयं को एलआईसी एजेंट बताते हुए उसकी बीमा पॉलिसी का नंबर और उसका नाम-पता बनाते हुए उसे भरोसे में लिया। व्यक्ति ने कहा कि उनकी लैप्स पड़ी पालिसी को वह रिन्यूवल करा देगा उसके बाद उनको पूरे पैसे मिल जाएंगे। उसकी बातों पर आकर उन्होंने एजेंट को ऑनलाइन 1,46,000 रुपये भेज दिए। पैसा प्राप्त होते ही एजेंट ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद उन्हें ठगी का आभास हुआ।

कोतवाल ने बताया कि तहरीर प्राप्त होते ही कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। आरोपी के मोबाइल नंबरों की गहनता से जांच करते हुए सर्विलांस के माध्यम से जानकारी जुटाई। इसके बाद एसएसआई जगमोहन रमोला और एसआई दीपक अरोड़ा ने आरोपी रंजीत रंजन ठाकुर, निवासी ग्राम फुलहर मधुबनी बिहार, हॉल निवासी सागरपुर दिल्ली को उसके आवास से गिरफ्तार किया है। उसके सभी बैंक खातों को सीज कर दिया गया है।

Comments