उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 14.08.2023 को रात्रि समय लगभग 9:30 बजे सतपुली अस्पताल से श्री बलवंत सिंह(उम्र 94 वर्ष) पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी- अलखेत पट्टी तलाई संगला कोटी, पोखरा, तहसील- चोबटाखाल पौड़ी गढ़वाल को उसके परिजन इमरजेंसी हालात में #दुगड्डा बैरियर पर लाये।
उक्त घटना को गंभीरता से देखते हुए दुगड्डा पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात मुख्य आरक्षी कुलदीप रावत, आरक्षी संतराम चौहान, व राजस्व उप निरीक्षक राजेश राणा द्वारा निजी वाहन से एस्कॉर्ट करते हुए सिद्धबली के पास तक लाया गया। जहां से पुलिस टीम द्वारा श्री बलवंत सिंह को स्लाइडिंग जोन में सड़क पार करवाकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु कोटद्वार बेस अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया गया ।

