उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक 20.08.2023 को जनपद पुलिस द्वारा चलाये गये बृहद सत्यापन अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में 127 किरायेदार, 103 मजदूर, 18 रेड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। साथ ही सत्यापन न करने वाले 29 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके साथ ही कोटद्वार में भी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने वार्ड लकड़ी पड़ाव में सत्यापन अभियान चलाया। यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने बाहरी लोगों को किराये पर बिना सत्यापन के रखा था। ऐसे में पुलिस ने 21 मकान मालिकों के 10-10 हजार रुपये के चालान किए।
बता दें, बीते रविवार को बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पीएस नेगी पुलिस कर्मियों को लेकर लकड़ी पड़ाव वार्ड में पहुंचे। उन्होंने एक-एक कर घर के मालिकों को बुलाया और किरायेदारों की जानकारी मांगी। यहां 21 मकान मालिकों ने बिना सत्यापन कराए किरायेदारों को रखा था। एक पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाई और उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 10-10 हजार रुपये के चालान किए। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा।

