उत्तर नारी डेस्क
शहर में एक बार फिर चंदन तस्कर सक्रिय हो गए हैं। तस्करों ने एक घर के आगे खड़े आठ चंदन के पेड़ों पर आरी चलाई है। पीड़ित की ओर से कोतवाली पुलिस और वन विभाग को सूचना दे दी गई है। जो जाँच में जुटी है।
जानकारी अनुसार, घटना कोटद्वार के शिवपुर में घराट रोड पर बीते बृहस्पतिवार रात करीब 1:00 बजे की है। जिसकी जानकारी बगीचे के स्वामी को शुक्रवार सुबह लगी। जिस पर पीड़ित की ओर से कोतवाली में सूचना दी गयी और बताया कि उन्होंने अपनी भूमि में आंवले का बगीचा विकसित करने के साथ ही घर के आगे आठ चंदन के पेड़ लगाए हुए थे। बृहस्पतिवार रात को करीब 1:00 बजे के करीब चंदन तस्कर आठ साल पुराने इन चंदन के पेड़ों पर आरियां चलाकर चोरी कर ले गए।
उन्होंने बताया कि बगीचे में उन्होंने रात को आहट सुनी, जिस पर उन्होंने टार्च जलाकर भी देखा, लेकिन रात को बाघ व हाथी के भय के कारण वह बाहर नहीं आए। शुक्रवार सुबह 10:00 बजे के करीब जब वह बगीचे में पहुंचे, तो चंदन के सभी आठ पेड़ गायब मिले। उन्होंने बताया कि आठ साल पहले उनके घर पर खड़े चंदन के पेड़ को भी तस्कर काट कर ले गए थे।
वहीं, कोटद्वार के रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि मामले में शिकायती पत्र मिल चुका है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जल्द ही तस्करों को तलाश कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी
उत्तराखण्ड में आज चार जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दून समेत सभी चार जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखण्ड में जुलाई में 552.7 एमएम बारिश हुई थी जो सामान्य से 32 फीसदी अधिक है। जबकि, 25 अगस्त तक 342.3 एमएम बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से पांच फीसदी अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, मानसून सीजन में अब तक बारिश के पैटर्न में बदलाव देखने को मिला है। तेज बारिश का मुख्य कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी प्रणाली का प्रभाव है। अगले तीन दिन इसके कम होने का असर दिखेगा।

(1)%20(1).jpg)