Uttarnari header

कोटद्वार : भूस्खलन के कारण मलबे में दबा स्कूल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है तो, वहीं भूस्खलन से रास्ते बाधित हो रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार से सामने आ रही है। जहां दुगड्डा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखमोला ख्वाल में बीते सोमवार देर रात भारी भूस्खलन के चलते एक स्कूल मलबे में दब गया। 

वहीं, इस संबंध में उपखंड अधिकारी अमित चंद ने बताया कि स्कूल का आधे से ज्यादा हिस्सा मलबे में धंस गया है। इसके चलते बच्चों की छुट्टी रखी गई है। बुधवार से गांव के पंचायत घर में पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके साथ ही भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार दुगड्डा के मध्य चट्टानों से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे खतरा बना हुआ है।

बता दें, मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। जिसे देखते हुए संवेदनशील इलाकों में आवाजाही न करने की हिदायत दी है।


यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग : देखते ही देखते जमींदोज हुआ तीन मंजिला होटल, मची अफरा-तफरी


Comments