Uttarnari header

uttarnari

रुद्रप्रयाग : देखते ही देखते जमींदोज हुआ तीन मंजिला होटल, मची अफरा-तफरी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिलें से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के रामपुर में तीन मंजिला केदार नामक एक होटल काफी समय से जर्जर स्थिति में था। उक्त होटल आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे ढह गया। गनीमत रही कि इस दौरान होटल कर्मचारियों द्वारा होटल खाली किया जा चुका था। यदि समय से होटल को खाली नहीं कराया जाता, तो काफी नुकसान हो सकता था।

जानकारी अनुसार, यह होटल 32 कमरों का था जो भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे पलक झपकते ही ये 32 कमरों का 3 मंजिला होटल जमींदोज हो गया। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर के गौरीकुंड हाइवे पर रामपुर में भूस्खलन की चपेट में यह होटल आ गया है, होटल टूटते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

बता दें, उत्तराखण्ड में बारिश का सिलसिला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। क्षेत्र में लगातार रुक रुक कर वर्षा हो रही है। जिससे नदी नाले उफान में है।

यह भी पढ़ें - लगातार हो रही बारिश के कारण खुमेरा और नारायणकोटी के बीच में 40 मीटर बही सड़क, यातायात बाधित


Comments